कोरोना महामारी के बीच सरकार ने कुछ केंद्रीय कर्मचारियों का मेडिकल क्लेम रीइम्बर्समेंट की Ceiling बढ़ाने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक अब Navodaya vidyalaya samiti के कर्मचारियों को 5 गुना मेडिकल क्लेम मिलेगा। उन्हें अब 5000 रुपए के बजाय 25000 रुपए सालाना मिलेंगे।
आदेश के मुताबिक Principal को छोड़कर दूसरे कर्मचारी अगर सरकारी या CGHS से पंजीकृत अस्पताल में इलाज कराते हैं तो उनके treatment की ceiling 5000 रुपए से बढ़ाकर 25000 रुपए होगी। यह आदेश 14 मई से लागू हुआ है। इसके अलावा Vidyalaya स्तर का कर्मचारी अगर एएमए से ट्रीटमेंट कराता है तो उसकी ceiling 5000 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए की गई है।
शिक्षा विभाग का कहना है कि प्राइवेट डॉक्टर को रखने का प्रस्ताव भारत सरकार के फैसले के अनुरूप है। हालांकि इससे पहले रीजनल ऑफिस सभी प्रधानाचार्य को व्यापक गाइडलाइंस भेजेगा और उसको भी इन नियमों को मानना होगा।