Home एमपी समाचार केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, बैंक कर्मचारियों पेंशन को लेकर कही ये बात

केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, बैंक कर्मचारियों पेंशन को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली। सरकारी बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों की पेंशन 30 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई पेंशन नीति के तहत ये निर्णय लिया है। जिसमें सरकारी बैंक कर्मचारी की मृत्यु के बाद आखिरी सैलरी का 30 प्रतिशत परिवार वालों को पेंशन के रूप में दिया जाएगा।

एक अनुमान के मुताबिक केन्द्र सरकार के इस निर्णय के बाद मृत बैंक कर्मियों की फैमिली को प्राप्त होने वाली पेंशन 30,000 से 35,000 रुपये तक हो जाएगी। कुछ दिनों पर मुंबई दौरे पर गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों की समीक्षा की थी। इसी समय उन्होंने बैंकों से संबंधित यह निर्णय लिया।

अब सरकारी बैंक कर्मचारियों के पेंशन फंड में भी योगदान बढ़ाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है। जिसमें न्यू पेंशन सिस्टम के अंतर्गत अब अभी बैंक कर्मियों के पेंशन फंड में 10% योगदान बैंक कर्मचारी का होता है व 10% एम्प्लॉयर यानी सरकारी बैंक का। अब बैंकों की तरफ से होने वाले योगदान को 40% बढ़ाने के बाद 14% करने का निर्णय किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version