भोपाल। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा नगरीय निकाय चुनाव में प्रतियाशियों के चयन पर बड़ा बयान दिया है।सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगमों में विधायक और उनके परिवार को महापौर का टिकट दे सकती हैइसमें ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है कि विधायक हैं तो महापौर का चुनाव नहीं लड़ सकता हैं, कुछ विधायक हैं, जिनमें माद्दा है उस जगह पर विधायकों को भी चुनाव लड़ाएंगे।
सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस की रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में 75 से 80% युवाओं को मौका दिया जाएगा।
Recent Comments