الرئيسية एमपी समाचार MP सरकार का बड़ा ऐलान, दिव्यांगों को बस किराये में मिलेगी इतनी...

MP सरकार का बड़ा ऐलान, दिव्यांगों को बस किराये में मिलेगी इतनी छूट

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की सभी बस सेवाओं में दिव्यांग व्यक्तियों को 50 प्रतिशत छूट देने के लिए निर्देश दिये हैं। दिव्यांग व्यक्ति को यह छूट पाने के लिए यूडीआईडी कार्ड दिखाना होगा। परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रीय,अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांग व्यक्ति को दिव्यांगजन सक्षम प्राधिकारी के प्रमाण-पत्र के रूप में केन्द्र या राज्य शासन द्वारा जारी यूनीक डिसऐबिलिटीज आई.डी. कार्ड प्रस्तुत करने पर किराये में 50 प्रतिशत छूट का लाभ दें।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा यूनीक आई.डी. फॉर पर्सन विद डिसऐबिलिटीज (यूडीआईडी) प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसमें दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड दिये जा रहे हैं। कार्ड के माध्यम से दिव्यांग केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि यूडीआईडी कार्ड निर्माण में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version