الرئيسية प्रदेश शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान सरकारी कर्मचारियों को बकाया 75 प्रतिशत एरियर, प्रस्ताव...

शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान सरकारी कर्मचारियों को बकाया 75 प्रतिशत एरियर, प्रस्ताव तैयार  

file photo

भोपाल | प्रदेश की शिवराज सरकार लाखों कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है. खबर आ रही है कि सरकार 4 लाख कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के एरियर का 75 प्रतिशत हिस्सा मार्च में दे सकती है. इसके लिए वित्त विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. कुछ कागजी प्रक्रियाओं के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा |

इससे पहले प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को देखते हुए सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त का भुगतान स्थगित कर दिया था. जिसका भुगतान मई 2020 में किया जाना था. मुख्यमंत्री ने एरियर्स की 25 फीसद राशि का भुगतान पिछले साल करा दिया था विभागीय अध‍िकारियों का कहना है कि बचे हुए एरियर का भुगतान तीन किस्तों में होना था. पहली दो किस्तें दी जा चुकी हैं. अब अंतिम किस्त के बकाया 75 फीसद का भुगतान करना है|

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

error: Content is protected !!
Exit mobile version