G-LDSFEPM48Y

शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, तबादलों पर लगाई रोक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कैबिनेट की बैठक में बाढ़ के बाद के हालातों पर चर्चा के बाद प्रदेश में तबादलों पर रोक लगाने का निर्णय लिया। सीएम शिवराज ने कहा कि बाढ़ में मदद के लिए कई विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसके चलते फिलहाल मध्यप्रदेश में तबादलों पर रोक लगाई गई है।

तबादला नीति के तहत शेष बचे हुए तबादलों को लेकर फिर से नई तारीख जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि यह भयानक प्राकृतिक आपदा है, जितना मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी। कल मैं गांव-गांव गया, लोगों के बीच, ऐसी भयानक त्रासदी मैंने भी अपने जीवन में नहीं देखी।

मकान मात्र मलबों का ढेर रह गए, हजारों मकान ढेर हो गए। घरों में रखा सामान नष्ट हो गया। अनाज अंकुरित हो गया, बर्तन भाड़े, कपड़े, जरूरत की सारी चीजें चली गई। मवेशी बह गए और कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास कुछ बचा नहीं है।सीएम ने आगे कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए टास्क फोर्स बनाई जाएगी। राहत के कामों के लिए टास्क फोर्स और 11 विभागों की एक टास्क फोर्स बनेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!