G-LDSFEPM48Y

शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, इन बच्चों को मिलेगा ये लाभ

भोपाल। मध्यप्रदेश में निजी स्कूल संचालकों ने बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है। निजी स्कूल संचालकों ने कोरोना में अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो चुके बच्चों से 2 साल तक आधी स्कूल फीस लेने का फैसला किया है। निजी स्कूल संचालक बची हुई आधी फीस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भरने को लेकर अपील करेंगे। बता दें कि एमपी में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10,000 से ज्यादा स्कूल हैं।

दरअसल, मध्यप्रदेश में एसोसिएशन ऑफ अन एड प्राइवेट स्कूल मध्यप्रदेश ने बच्चों के हित में स्कूल की आधी फीस लेने का फैसला किया है। प्रदेश में अब तक कोरना से 10,522 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे मे कोरोना के कारण कई बच्चों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। कई बच्चे ऐसे हैं। जिन्होंने कोरोना में अपने माता-पिता दोनों में से किसी एक को खो दिया है। इसी के चलते अब सभी निजी स्कूल संचालकों ने स्कूली बच्चों से आधी फीस लेने का फैसला किया है। वहीं आधी स्कूल फीस भरने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर अपील करेंगे।

निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड से जुड़े हुए बच्चों की पढ़ाई बीच में ना रुके, इसके लिए बच्चों को एसोसिएशन से जुड़े हुए स्कूल में एक आवेदन देना होगा। आवेदन की जांच के साथ ही उस बच्चे को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!