इंदौर। मध्य प्रदेश में फर्नीचर, खिलौने, फार्मा, नमकीन, रेडीमेड गारमेंट और अन्य क्षेत्रों के लिए कल्स्टर बनाए जा रहे हैं। इसमें से फर्नीचर कल्स्टर में उद्यमियों को जमीन भी दे दी गई है। खिलौने के लिए बनाए गए कल्स्टर का भी ज्यादातर काम हो चुका है। आने वाले 50 से 60 दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी काम शुरू हो जाएगा।प्रदेश की नई स्टार्टअप पालिसी जारी हो चुकी है। इसमें प्रदेश के युवाओं को गति देने के लिए कई सुविधाएं दी जाएगी। विद्यार्थी इंजीनियरिंग कालेजों में अपने उत्पाद को तैयार कर सकेंगे और जिन युवाओं के पास दफ्तर नहीं है वे अगर किराए से दफ्तर लेते हैं तो उन्हें सरकार हर महीने पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद भी देगी।नीमच में बायोमेडिकल पार्क बनाया जा रहा है। 100 एकड़ जमीन पर 50 करोड़ रुपये से इसे विकसित किया जा रहा है। आइआइटी इंदौर के साथ भी क्लीन इंदौर के साथ ग्रीन इंदौर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
यह कहना है प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा का। शनिवार को फिक्की फ्लो द्वारा एक होटल में महिलाओं को उद्यमी बनाने और पहले से व्यवसाय कर रही महिलाओं को गति देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग आयुक्त पी. नरहरि भी आनलाइन माध्यम से जुड़े और फिक्की फ्लो की महिला सदस्यों को प्रदेश में स्टार्टअप को बेहतर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्र में फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जवला सिंघानिया भी शामिल हुई।
मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि शहर के युवाओं की स्कील बेहतर करने के लिए सरकार ने फ्लिपकार्ट से समझौता किया है। इसके तहत पांच हजार युवाओं को छह महीने तक ई- मार्केटिंग कैसे की जाती है इसके गुर सीखाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों तक को तकनीकी के साथ जोड़ रहे हैं। पांच रुपये किलो का टमाटर बाजार में पहुंचने तक 60 रुपये तक का हो जाता है। इसकी पैकेजिंग और अन्य प्रक्रिया को पूर्ण करने की सुविधा किसानों को देना चाहते हैं। इसके लिए किसानों के बीच समूह बनाए जाएंगे ताकि वे बेहतर पैकिंग और चीजों को हाइजिन कर सके।
इसके लिए पांच से छह जाने में कामन फेसिलिटी सेंटर (सीएफसी) बनाए जा रहे हैं। महिला उद्यमियों को गति देने के लिए ज्यादा से ज्यादा छूट दी जा रही है। अब तक मिल रही सुविधाओं के साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ महिलाओं को दिया जाएगा। कार्यक्रम में फिक्की फ्लो इंदौर की अध्यक्ष मीतू कोहली ने कहा कि हमने कोरोना महामारी के दौरान भी शिक्षण, प्रशिक्षण और समााजिक कार्यों को जारी रखा। सरकारी स्कूलों को डिजिटल करने के साथ ही जरूरतमंद बच्चों की स्कील बेहतर करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण काम किए गए।