भोपाल। आगामी जुलाई से बिजली बिलों में बढ़ी कीमतों का झटका आपको लग सकता है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नए ट्रैरिफ दरों को तैयार कर लिया है। अगले माह से आपके घरों में पहुंचने वाले 200 यूनिट के बिल में 145 और 300 यूनिट के बिल में 296 रुपए बढ़कर आ सकते हैं।
घरेलू बिजली दर में 8.32 फीसदी बढ़ोतरी हो सकती है। जानकारों के मुताबिक अभी 200 यूनिट खपत का वास्तविक बिल सभी चार्ज मिलाकर 1774 रुपए बन रहा है। इसमें 8.32 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी तो यह करीब 1919 रुपए का होगा।
बीते दिनों हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग नया टैरिफ लागू करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब 6 महीने में दूसरी बार बिजली दरों में बढ़ोतरी होगी।
Recent Comments