G-LDSFEPM48Y

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, इतने रुपए महंगी हुई बिजली की दरें

भोपाल।मध्य प्रदेश में शनिवार से बिजली की बढ़ी हुई नई दरें लागू हो गई। कोयले की बढ़ी कीमत का हवाला देकर फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) बढ़ाया गया है। इसके लिए प्रति यूनिट 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके अनुसार 200 यूनिट पर अब 22 रुपए अधिक देना होगा। बिजली कंपनियों ने इसके पहले अप्रैल 2022 में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी। उस समय 6 पैसे प्रति यूनिट चार्ज लगाया गया था। इसके बाद दूसरी तिमाही में भी 10 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया था। अब इसमें फिर बढ़ोतरी की गई है। यह नई दरें 31 दिसंबर तक लागू होंगी।

बिजली कंपनियां ईंधन लागत की कीमत के अनुसार बिल में लागू होने वाली अतिरिक्त राशि होती है। इसे ईंधन की कीमत की मांग और आपूर्ति के अनुसार हर तीन में तय किया जाता है। बिजली उत्पादन कंपनियां इसे बिजली वितरण कंपनियों से लेती है। जिसे बिजली वितरण कंपनियां उपभोक्ता से वसूलती है।

 

यदि आप 50 यूनिट बिजली की खपत करते है तो मौजूदा दर के अनुसार 307 रुपए देय होता है। अब नई दर के अनुसार यह राशि 313 रुपए हो जाएगी। सरकार की सब्सिडी के कारण 50 यूनिट खपत पर 100 रुपए का ही बिल आएगा। 100 यूनिट खपत पर मौजूदा दर के अनुसार 648 रुपए बिल आएगा। नई दर के अनुसार यह बिल 659 रुपए हो जाएगा। सब्सिडी के चलते बिल 100 रुपए आएगा। वहीं, 200 यूनिट खपत पर नई दर से बिल 1567 रुपए से बढ़कर 1589 रुपए आएगा। वहीं, 300 यूनिट की खपत पर नई दर से बिल 2475 रुपए से बढ़कर 2509 रुपए आएगा। इस पर सरकार सब्सिडी नहीं देती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!