भोपाल। बीजेपी में परिवर्तन का दौर जारी है। एमपी में बीजेपी ने संगठन के अंदर बड़ा बदलाव किया है।बीजेपी ने अपने सभी छह संभागीय संगठन मंत्रियों की छुट्टी कर दी है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बना दिया गया है।
जिन संभागीय संगठन मंत्रियों को हटाया गया है। उनमें शैलेन्द्र बरुआ, जितेंद्र लिटोरिया, आशुतोष तिवारी, श्याम महाजन, जयपाल चावड़ा, केशव सिंह भदौरिया के नाम शामिल हैं । माना जा रहा है कि राजगढ़ में प्रदेश पदाधिकारी बैठक के दौरान इस बदलाव की रणनीति पर अंतिम मुहर लगी थी, जिसके बाद संभागीय संगठन मंत्रियों को हटाने का प्रदेश संगठन की ओर से फैसला किया गया।
बीजेपी प्रदेश संगठन में हुए इस बदलाव के बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। कहा यह भी जा रहा है कि हो सकता है । संगठन स्तर पर कोई नई व्यवस्था बनाई जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संभव है कि अब बीजेपी में संभागीय संगठन मंत्री की व्यवस्था को ही खत्म कर दिया जाए। बदली व्यवस्था के तहत संघ के पैटर्न पर मालवा, मध्य और महाकौशल प्रान्त के स्तर पर नई नियुक्ति की जाए।जिसमें संघ के प्रचारकों को बड़ी भूमिका दी जा सकती है।
इस बदलाव से पहले तक बीजेपी में 6 संभागीय संगठन मंत्री थे। जिनके काम का बंटवारा संभागीय स्तर पर किया गया था। शैलेन्द्र बरुआ – ग्वालियर, जितेंद्र लिटोरिया – उज्जैन, आशुतोष तिवारी – भोपाल, महाजन – रीवा – शहडोल, जयपाल चावड़ा -इंदौर और केशव सिंह भदौरिया – सागर संभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।