G-LDSFEPM48Y

एमपी बोर्ड परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, कलेक्टर प्रतिनिधि की तैनाती, ऐप से होगी निगरानी

भोपाल। माध्यामिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार माशिमं ने एग्जाम में पारदर्शिता रखने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। परीक्षा के दौरान सेंटर्स की निगरानी ऐप के माध्यम से की जाएगी।

इस बार क्वेश्चन पेपर को पुलिस स्टेशन से निकालने से लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने सहित एग्जाम की निगरानी ऑनलाइन होगी। इसके अलावा कलेक्टर प्रतिनिधि और उड़नदस्तों की मॉनिटरिंग ऐप से जरिए होगी। वहीं, संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा, जिससे परीक्षा में नकल प्रकरण पर रोक लगे।

18 लाख छात्र होंगे शामिल
एग्जाम की निगरानी ऑनलाइन करने के लिए मंडल में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। राज्य में पौन चार हजार परीक्षा सेंटर्स भी बनेंगे। इनमें 600 संवेदनशील केंद्र होंगे। एमपी बोर्ड 10-12वीं की परीक्षा में 18 लाख छात्र शामिल होंगे।

ऐप से होगी मॉनिटरिंग
परीक्षा में तैनात अधिकारियों को ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप से पुलिस स्टेशन से प्रश्न पत्र के निकलने, केंद्रों पर प्रश्न पत्र खोलने, बंडल बनने और मूल्यांकन केंद्र पर जमा करने की एंट्री होगी। हर क्वेश्चन पेपर के बंडल की लोकेशन ट्रेस की जाएगी।

उड़नदस्तों की टीम बनेगी
सभी जिले में नकलचियों पर निगाहें बनाए रखने के लिए प्रशासन, माशिमं, संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी की दस से अधिक उड़नदस्ते बनाए जाएंगे। एग्जाम में गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखेंगे। इस बार विकासखंड स्तर पर और जिले स्तर पर उड़नदस्तों की टीम बनेगी।

माशिमं के सचिव केडी त्रिपाठी ने कहा कि इस बार परीक्षा की प्रक्रिया को ऐप के जरिए से ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। मंडल में सभी जिले में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है।

प्रश्नपत्र बंडलों को पुलिस स्टेशन से निकालने में कलेक्टर प्रतिनिधि तैनात रहेंगे। इनकी मॉनटरिंग ऐप के माध्यम से होगी। थाने से लेकर परीक्षा केंद्र तक परीक्षा पत्र पहुंचाने और वितरण की भूमिका आवश्यक होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!