इंदौर। शादी-ब्याह के मुहुर्त शुरू होने से पहले बाजार में चहल-पहल अच्छी बनी हुई है। शादियां सीजम शुरू हो गया है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में अभी से ब्याह होने लगे हैं। 3 मई को आखातीज है। गहनों में आखातीज की पूछताछ निकलने लगी है। सराफा बाजारों में भी ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही इंदौर के आसपास के क्षेत्रों की पूछपरख अच्छी बनी हुई है। जिससे सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। सप्ताह के शुरुआत में ही इंदौर में सोना 350 रुपये उछल कर 53,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 700 रुपये बढ़कर 68700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
दूसरी ओर सप्ताह के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में कुछ कमजोर देखने को मिली है। हालांकि इसका भारतीय बाजार पर कोई असर नहीं देखा गया। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1958 नीचे में 1939 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.99 नीचे में 24.67 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
बंद भाव इंदौर में सोना केडबरी-रवा 53500 सोना (आरटीजीएस) 53800 सोना 22 कैरेट (91.60) 49280 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शनिवार को सोना केडबरी 53150 रुपये पर बंद हुआ था। इधर, चांदी चौरसा 68700 चांदी कच्ची 68850 चांदी (आरटीजीएस) 68850 रु. प्रति किलो रह गई। शनिवार को को चांदी 68000 रुपये पर बंद हुई थी।