इंदौर। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले बंद भाव 88,101 रुपये से बढ़कर 88,256 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। वहीं, चांदी की कीमत 99,767 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 99,929 रुपये प्रति किलो हो गई।
इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली। सोना 88,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था, जबकि चांदी 99,200 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
विशेषज्ञों के मुताबिक, भू-राजनीतिक तनाव में कमी आने के बावजूद कीमतों में गिरावट नहीं देखी गई है। केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोने की खरीदारी और ट्रंप की नीतियों के कारण कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। भारतीय बाजार में उच्च कीमतों के चलते ग्राहकता में कमी आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का वायदा 2,981 से 2,998 डॉलर प्रति औंस के बीच और चांदी का मूल्य 33.57 से 33.89 डॉलर प्रति औंस के दायरे में बना हुआ है।
इंदौर में 22 कैरेट सोना 82,500 रुपये (GST सहित) प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था, जबकि चांदी टंच 99,550 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1,088 रुपये प्रति नग के भाव पर बिका। रतलाम में सोना 89,000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 99,800 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, मंगलवार के लिए विभिन्न शुद्धता वाले सोने की कीमतें इस प्रकार हैं।
995 शुद्धता (24 कैरेट) वाला सोना 87,903 रुपये प्रति 10 ग्राम
916 शुद्धता (22 कैरेट) वाला सोना 80,843 रुपये प्रति 10 ग्राम
750 शुद्धता (18 कैरेट) वाला सोना 66,192 रुपये प्रति 10 ग्राम
585 शुद्धता (14 कैरेट) वाला सोना 51,630 रुपये प्रति 10 ग्राम
यह भी पढ़िए : बंदर ने रोक दी ट्रेन, यह है वजह