Saturday, April 19, 2025

MP में कोरोना की रफ्तार बड़ा बदलाव, 24 घंटे मिले इतने मामले

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है। शनिवार को 76 हजार 633 सैंपल की जांच में कोरोना के 5171 मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 6.74 फीसदी रही। इससे एक दिन पहले प्रदेश में 5533 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 7 फीसदी रही थी। कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या 22 जनवरी को 11,274 तक पहुंचने के बाद इसमें गिरावट आ रही है।

एक और राहत की बात यह है कि प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम होकर 44,778 पर आ गई है। प्रदेश में फिलहाल सबसे ज्यादा 9035 सक्रिय मरीज भोपाल में और इसके बाद 6973 मरीज इंदौर में हैं। बुरहानपुर में 48, भिंड में 58 और सिंगरौली में 81 सक्रिय मरीज हैं। बाकी जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से ऊपर है। शनिवार को इंदौर में तीन और भोपाल, सतना एवं जबलपुर में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत भी हुई है।

प्रदेश में कुल 44 हजार 778 सक्रिय मरीजों में से 764 मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इस लिहाज से सिर्फ 1.7 फीसद मरीज ही अस्पातलों में हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। दूसरी लहर में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या सक्रिय मरीजों की 34 से 45 फीसद के बीच रहती थी। अकेले भोपाल की बात करें तो दूसरी लहर में हर दिन में 30 से 35 मरीजों की होम आइसोलेशन में हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता था। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भर्ती मरीजों में 276 भोपाल और 195 इंदौर में हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!