भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले छह हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियां नियमित होंगी। आज होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों पर भी शिवराज कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी।शिवराज कैबिनेट की बैठक में विधेयक को अध्यादेश के जरिए लागू करने पर मुहर लग सकती है।
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं पर हो सकती है चर्चा
– किसानों को जीरो प्रतिशत पर दिए जाने वाले लोन की अवधि में बढ़ोतरी।
– मप्र रेत खनन,परिवहन एवं भंडारण नियम में संशोधन।
– पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फोर्टिफाइड चावल का वितरण।
– इन मुख्य बिंदुओं पर मुहर लग सकती है।
– करीब 12 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी।