Saturday, April 19, 2025

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, इन चार नगर परिषदों का गठन

भोपाल। मधयप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। मध्य प्रदेश में चार नई नगर परिषदों का गठन किया है। जबकि एक नगर पालिका की सीमा में भी वृद्धि की है। लंबे समय से इन परिषदों की मांग उठ रही थी, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है। अब सरकार ने इनके गठन का निर्देश जारी कर दिया है।

 

स्थानीय लोगों की मांग पर सीएम शिवराज के निर्देश पर 4 नई नगर परिषद का गठन किया गया। इसके अलावा सागर जिले में आने वाली गढ़ाकोटा नगर पालिका की सीमा में वृद्धि के निर्देश जारी कर दिए हैं, इसके अलावा अनूपपुर जिले के बरगवां (अमलाई), सिंगरौली जिले में सरई और बरगवां और सागर जिले में कर्रापुर नगर परिषद का गठन किया है। ये चारों नगर अब नगर परिषद होगी।

 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मांग पर शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया है। क्योंकि लंबे समय से इनके गठन की मांग उठ रही थी। जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है। अब यह सभी क्षेत्र नगरीय निकायों के दायरे में आएंगे। वहीं शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा नगर पालिका का परिषद की सीमा को भी बढ़ाया गया है। गढ़ाकोटा की सीमा में कई नए गांव जोड़े गए हैं. गढ़ाकोटा में ग्राम पंचायम मगरधा के अनगरीय क्षेत्र मगरधा एवं ग्राम मगरधा, ग्राम पंचायत बेलई के ग्राम भौरदहार, मझगुवां, ग्राम पंचायत संजरा के ग्राम रनगुवां, ग्राम पंचायत बसारी के ग्राम बसारी और ग्राम पंचायत बरखेरा गौतम के ग्राम हिनौता को शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!