इंदौर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा हाल ही में आयोजित की गई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू किया जा रहा है। इसके लिए सरकारी स्कूलों के 1500 शिक्षकों को मूल्यांकन का प्रशिक्षण दिया गया। बोर्ड का प्रयास है कि जल्द से जल्द परिणाम घोषित कर दिया जाए
कोरोना महामारी के कारण दो साल परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। इस साल माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा भी चल रही है। परीक्षा चलने के साथ ही साथ शुरुआती दौर में जो प्रश्न पत्र हो गए हैं, उन प्रश्नपत्र के मूल्यांकन का कार्य भी शुरू करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत इंदौर में मोती में तबला में स्थित मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को हमेशा की तरह मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन के कार्य के लिए शासकीय स्कूलों में कार्य करने वाले 1500 शिक्षकों का पंजीयन किया गया है। इन सभी शिक्षकों को दो चरणों में प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।
बुधवार को इन शिक्षकों को मूल्यांकन के संदर्भ में प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को यह समझाइश दी गई कि उन्हें बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए किस तरह से क्या क्या सावधानी रखना है। शनिवार के दिन से मूल्यांकन का कार्य शुरू हो रहा है। अभी शुरुआत में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा, जिनके प्रश्न पत्र परीक्षा के शुरू में ही हो गए हैं। अभी मूल्यांकन के कार्य के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल इंदौर नहीं पहुंचे हैं। मंडल के आंचलिक कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि आज रात में अथवा कल उत्तर पुस्तिकाएं इंदौर पहुंच जाएगी।