G-LDSFEPM48Y

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, Work from Home करने वाले कर्मचारियों को लेकर 

नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी के कारण अभी भी कई सरकारी कर्मचारियों का Work from Home चल रहा है और ऐसे में कई कर्मचारियों अभी भी इस संशय की स्थिति में है कि कहीं इस कारण से उनकी सैलरी में कटौती तो नहीं होगी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना महामारी के कारण Work from Home करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाएगी। राज्‍यसभा में वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने खुद इस बात की घोषणा की है।

कर्मचारियों के बीच इस भय को दूर करने के लिए इसका ऐलान किया। दरअसल सरकारी कर्मचारियों को भत्‍तों में कटौती को लेकर संशल की स्थिति थी, इसलिए इस स्थिति को दूर करने के लिए एक राज्‍यसभा सदस्‍य ने इस बारे में वित्‍त राज्‍यमंत्री से सवाल ही पूछ लिया था।

कोरोना महामारी के चलते कई सरकारी विभागों में Work From Home की अनुमति दे दी गई थी और कर्मचारी अभी तक घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को ऐसा लग रहा था कि कहीं सरकार Transport Allowance (TA) वापस ले सकती है। इस बारे में जब मंत्री पंकज चौधरी के सामने सवाल आया तो उन्‍होंने कहा कि सरकार ऐसा कुछ करने की नहीं सोच रही है। किसी भी कर्मचारी से TA वापस नहीं लिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!