MP सरकार का बड़ा फैसला, अब संडे को Lockdown खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही सरकार ने व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को ही बड़ी राहत दी है. एमपी सरकार ने संडे लॉकडाउन (Sunday Lockdown) को तत्काल प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट के जरिए दी.

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के मामले कम होने के साथ ही अब रविवार को कर्फ्यू को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाता है. अब दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संडे को भी अपने प्रतिष्ठान खोल सकेंगे. हालांकि अभी नाइट कफर्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वो यथावत ही जारी रहेगा. गौरतलब है कि कोरोना के मामले कम होने के साथ ही सरकार ने 1 जून से कोरोना कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया था लेकिन रविवार का लॉकडाउन जारी रखा गया था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!