الرئيسية एमपी समाचार शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, इन 12 मार्गों पर टोल टैक्स होगा...

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, इन 12 मार्गों पर टोल टैक्स होगा लागू

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार सड़कों के रखरखाव के लिए टोल टैक्स वसूल करेगी। इसके लिए प्रदेश में लोक निर्माण विभाग ने 12 सड़कों का चुना है। लेकिन इन सड़कों पर यात्री वाहनों को छूट दी जाएगी। केवल वाणिज्यिक वाहनों से ही शुल्क वसूला जाएगा। इसके साथ ही हर वर्ष टैक्स का पुनर्निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए एजेंसी का चयन निविदा के द्वारा किया जाएगा, जिसकी ठेका अवधि पांच साल रहेगी।

 

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए सभी विभागों को बजट के अतिरिक्त भी वित्तीय संसाधन जुटाने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर लोक निर्माण विभाग ने ऐसे मार्गों पर टोल टैक्स लेने का निर्णय किया है, जिन पर वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। इससे जो राशि प्राप्त होगी, उसका उपयोग सड़कों के रखरखाव पर किया जाएगा। इससे विभागीय बजट पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। टोल टैक्स से जो राशि प्राप्त होगी उसका उपयोग राज्य राजमार्ग निधि के माध्यम से किया जाएगा। 12 मार्गों पर टोल टैक्स लगाने की अनुमति के लिए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।

 

 

इन सड़कों पर लगेगा टोल टैक्स –

 

– भोपाल-बैरसिया-सिरोंज

 

– सिवनी- कटंगी

 

– नागदा-धार

 

– जबलपुर-पाटन-शाहपुरा

 

– नीमच-मनासा

 

– शुजालपुर-अकोदिया

 

– गंजबासौदा-सिरोंज

 

– बालाघाट-बैहर

 

– खंडवा-मूंदी

 

– इंदौर-देपालपुर

 

– बुढ़ार-अमरकंटक

 

– आगर-जावरा

error: Content is protected !!
Exit mobile version