भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में साइबर तहसील बनाई जाएगी। यह देश में पहली बार हो रहा है जिसे आज मंजूरी दी गई है। पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम शहीद टंट्याभील के नाम होगा इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले,इन अहम प्रस्ताव को मिली मंजूरी
बैठक शुरू होने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि अलग-अलग विभाग वर्कआउट करें। बिना किसी परेशानी के आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। अपने-अपने प्रभार के जिलों में खाद्य आपूर्ति की समीक्षा करते रहें। सीएम ने कहा कि कल फिर से कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान है। हमने अभी तक सभी विधिवत सम्पन्न किए हैं। मैंने देखा है कि कल कुछ पाजिटिव केस आए हैं। टीकाकरण बहुत आवश्यक है। हम लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि वह कोविड से सुरक्षित हो सकें।