भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुए मंत्रिमंडल की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। भोपाल इंदौर और रीवा में कैंसर के मरीजों के उपचार के लिए लीनियर एक्सीलेटर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी अनुमति दी गई। मध्य प्रदेश के चचाई में 600 मेगावाट का नया प्लांट लगेगा।
केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को स्वीकृति दी है। इसमें डिंडौरी-अमरकंटक और कुंडम-शहपुरा परियोजना शामिल है। 77 किलोमीटर डिंडौरी-अमरकंटक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की लागत 329 करोड़ रुपये है। वहीं, 35.6 किलोमीटर लंबाई के कुंडम- शहपुरा मार्ग परियोजना की लागत 135 करोड़ रुपये है।
Recent Comments