भिलाई। छत्तीसगढ़ पीएम आवास दिलाने के नाम पर जिले में जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। लोगों से आनलाइन फार्म भरवाकर तीस-तीस हजार रुपये ठगे जा रहे हैं। जाने अनजाने लोग पैसे देकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।एक ऐसा ही मामला भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र का सामने आया है। जहां उमदा स्थित पीएम आवास दिलाने के नाम पर लोगों से आनलाइन फार्म भरवाए जा रहे है।
निगम का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक यह बात फैल गई है। लोग ठगों के झांसे में आ रहे हैं। कई शिकायत मिल रही है। भिलाई चरोदा निगम ने अलर्ट जारी किया है। कहा है कि भिलाई चरोदा निगम में पीएम आवास आवंटन फिलहाल नहीं किये जा रहे है। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहे। किसी भी बाहरी व्यक्ति को पैसे न दें।
शहर में बाहरी गिरोह सक्रिय है। जो भोले भाले लोगों को झांसा दे रहा है। आनलाइन आवेदन भरवाकर इनसे तीस-तीस हजार रुपये लिए जा रहे हैं। शेष 70 हजार रुपये एक-एक हजार रुपये महीना किस्त में देने की बात भी कर रहे हैं। इसलिए लोग जल्दी झांसे में आ रहे हैं।ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अभी किसी को आवास आवंटन नहीं किये जा रहे है, इसलिए लोग सावधान रहे तथा ठगी करने वालों के झांसे में न आए। प्राप्त शिकायत के आधार पर निगम प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
पीएम आवास की ये स्थिति
- -उमदा 297 यूनिट आवास बनाये गये है।
- -जिसमें से पहली प्राथमिकता कुंदरा पारा व हाड़ाबड़ा के लोगों को दिये गये है।
- -लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने पैसे भी जमा कर दिये है। शेष बचे दस प्रतिशत को प्राप्त आवेदन के आधार पर लाटरी सिस्टम के माध्यम से आवास दिये जायेंगे है।