नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से विशेष किराए पर होली सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग आज (बुधवार) 2 मार्च, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर शुरू हो गई है। पश्चिम रेलवे ट्वीट कर बताया कि होली पर्व के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से विशेष किराए पर होली विशेष सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 09039, 09035, 09005 और 09006 की बुकिंग 2 मार्च 2022 से पीआरएस पर खुलेगी।
होली पर चलेंगी यह नई ट्रेनें
1. ट्रेन नंबर 09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए 16 मार्च को रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 7.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
2. ट्रेन नंबर 09040 जयपुर से बोरीवली के लिए 17 मार्च को रात 9.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
3. ट्रेन नंबर 09035 बांद्रा टर्मिनस से की कोठी के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
4. ट्रेन नंबर 09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
5. ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 10.30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
6. ट्रेन नंबर 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी। उसी दिन रात 11.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
https://twitter.com/WesternRly/status/1498503023618060289?t=A-70u_8lbJRgBPuAEZnQ_Q&s=19
अब सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की पहले की तरह व्यवस्था होगी। रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि सभी ट्रेनों को पहले की तरह रि-स्टोर कर दिया गया है। जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मंजूरी दी गई है। यात्री अब पहले की तरह ट्रेन में सफर कर पाएंगे। रेलवे ने कहा, ‘अब यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे।’