الرئيسية मनोरंजन बॉलीवुड पर इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी, तापसी पन्नू-अनुराग कश्यप समेत कई...

बॉलीवुड पर इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी, तापसी पन्नू-अनुराग कश्यप समेत कई बड़े स्टार्स पर कार्रवाई

Big Income Tax

मुंबई | बॉलीवुड पर इनकम टैक्स की छापेमारी की बड़ी खबर आ रही है. इनकम टैक्स विभाग मुंबई समेत कई शहरों में लगातार रेड डाल रहा है. इस छापेमारी में तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल समेत कई एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स पर ये कार्रवाई की जा रही है

जो नाम सामने आए हैं वो फिलहाल अनुराग कश्यप कैंप की तरफ इशारा कर रहे हैं. फिलहाल और जानकारी का इंतजार है. विकास बहल पहले अनुराग कश्यप की कंपनी का हिस्सा थे बाद में उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था. विकास बहल के खिलाफ एक मॉडल ने #Meetoo में भी आरोप लगाए थे जिसके बाद अनुराग कश्यप ने अपने प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स में से विकास को हटा दिया था

बताया जा रहा है कि इन स्टार्स के खिलाफ इनकम टैक्स की चोरी के बड़े आरोप हैं. छापेमारी में विभाग को क्या मिलेगा वो थोड़ी देर में साफ हो जाएगा बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वह जल्द ही लूप लपेटा में नजर आने वाली हैं. उन्होंने लूप लपेटा से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. उनके किरदार का नाम सावी है तापसी क्रिकेटर मिलाती राज की बायोपिक भी कर रही हैं

तापसी पन्नू अनुराग कश्यप के साथ मनमर्जियां नाम की फिल्म पहले कर चुकी हैं. वो इन दिनों टाइम ट्रैवल पर आधारित दूसरी फिल्म दोबारा का भी शूट कर रही हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version