इंदौर। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी लापता! यह सुनने में अजीब लगे लेकिन कांग्रेस ने कुछ इसी तरह का प्रदर्शन इंदौर में किया है। कांग्रेस ने सीएमएचओ ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का पुतला लगाया और उन को तलाश करने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा का पोस्टर लगाया। कांग्रेस का तर्क है कि प्रदेश के साथ ही शहर में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री का कोई ध्यान ही नहीं है। वे काफी वक्त से लापता है।
दरअसल, सोमवार को कुछ कांग्रेसी इंदौर के सीएमएचओ ऑफिस पहुंचे। हाथों में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री का पुतला लेकर पहुंचे कांग्रेसियों ने सीएमएचओ ऑफिस के बाहर ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का पुतला रखा। जिस पर लिखा पूरा प्रदेश डेंगू से पीड़ित स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी गायब, ढूंढ कर लाने वाले को 10 हजार का इनाम। स्वास्थ्य मंत्री के इस पुतले को कांग्रेसियों ने सीएमएचओ ऑफिस के बाहर ही रखा, ताकि यहां आने-जाने वाले लोग इसे देख सके।
प्रदेश के कांग्रेसियों का कहना है कि इंदौर के साथ ही प्रदेश में डेंगू लगातार बढ़ता जा रहा है। इंदौर जिले के कई अस्पतालों में जगह भी उपलब्ध नहीं हो रही है। कोरोनाकाल के समय भी भाजपा सरकार की लापरवाही से लाखों लोगों की जान गई। आज दोबारा हजारों लोग इलाज के अभाव में मौत के मुंह पर खड़े है। इधर, स्वास्थ्य विभाग झूठे आंकड़े बाजी में लगा है। डेंगू जैसे बीमारी बढ़ने के बावजूद, आज तक स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का एक भी बयान सामने नहीं आया है और ना ही उन्होंने कोई दौरा किया है, वो लापता हो गए है। उन्हें ढूंढने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।