الرئيسية एमपी समाचार सांसद सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक ,मुरैना- ग्वालियर के 14 पुलिसकर्मियों...

सांसद सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक ,मुरैना- ग्वालियर के 14 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज।

file photo

ग्वालियर। सड़क मार्ग से दिल्ली से ग्वालियर आ रहे राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मुरैना बॉर्डर पर लेने गया पुलिस का पायलट वाहन बड़ी लापरवाही कर बैठा है। पायलट में बैठे पुलिसकर्मी सांसद सिंधिया की वाहन की बजाय वैसे ही रंग की दूसरी गाड़ी की पायलटिंग करने में लग गए। जब तक पुलिसकर्मियों को गलती का एहसास हुआ तब तक सांसद सिंधिया का वाहन काफी आगे निकल चुका था। सांसद सिंधिया की सुरक्षा में हुई लापरवाही में 14 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई है। आपको बता दें, कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान है।

दरअसल राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक उस समय हुई है। जब वह दिल्ली से बायरोड ग्वालियर आ रहे थे। तभी शाम के समय मुरैना जिले की पायलट उन्हें फॉलो करती हुई ग्वालियर की तरफ बढ़ रही थी। निरावली के पास मुरैना ग्वालियर बॉर्डर पर ग्वालियर की पायलट वाहन को सांसद सिंधिया को फॉलो करते हुए जय विलास पैलेस ले जाना था।

लेकिन यही पायलट वाहन के पुलिसकर्मीयो की गलती हो गई और वह गलतफहमी में सिंधिया के वाहन की जगह वहां से गुजरने वाली उसी कलर की दूसरी गाड़ी को पायलट वाहन फॉलो करने लगा। थोड़ी देर बाद जब पुलिस कर्मियों को गलत गाड़ी को फॉलो करने का एहसास हुआ ,तो उनके होश उड़ गए। लेकिन जब तक सांसद सिंधिया की गाड़ी काफी आगे निकल गई।

करीब 8 किलोमीटर बिना पायलट वाहन के राज्यसभा सांसद सिंधिया का वाहन चलता रहा। जैसे ही सिंधिया का काफिला हजीरा थाने से गुजरा तब कहीं जाकर पुलिस को सुरक्षा में लापरवाही नजर आई और फिर पायलट वाहन की जगह हजीरा थाने का वाहन सांसद ज्योतिराज सिंधिया को जय विलास पैलेस तक फॉलो करता हुआ सुरक्षित छोड़ कर आया। सुरक्षा में इस तरह की चूक में कहीं ना कहीं मुरैना और ग्वालियर की फॉलो टीम में आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद मुरैना के 9 और ग्वालियर के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है

error: Content is protected !!
Exit mobile version