ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के गृह नगर में बिजली कंपनी अपनी मनमानी पर उतर आई है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है ,कि शहर के चना कोठार में बिजली कंपनी ने बकाया बिल नहीं भरने के बदले एक घर को सील कर दिया। लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने यह जानने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, कि उस मकान के अंदर कोई शख्स भी मौजूद है। बिजली कंपनी के कार्रवाई के बाद पड़ोसियों ने मकान में बंद व्यक्ति की आवाज सुनी और बिजली कंपनी को सूचना दी गई। लेकिन काफी देर तक मदद ना आने के बाद पड़ोस में रहने वाले एक समाजसेवी ने घर में बंद शख्स का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दी। तब कहीं जाकर बिजली विभाग हरकत में आया और नसेनी की मदद से घर में बंद व्यक्ति को करीब 2 घंटे बाद नीचे उतारा गया।
समाजसेवी ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर किया अपलोड
मामला शहर के कंपू जोन बिजलीघर स्थित चना कोठार का है। जहां पर बिजली कंपनी के अधिकारी करीब पौने दो लाख रुपए का बिजली बिल बकाया जमा ना होने की स्थिति में मकान को सील करने पहुंचे थे। बिजली कंपनी की ओर से कई बार बिजली बिल भुगतान के लिए नोटिस भेजे गए थे। लेकिन बिजली बिल भुगतान नहीं हुआ। जिसके बाद कार्रवाई करने बिजली विभाग के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने मकान के गेट पर ताला डालकर उसे सील कर दिया और चले गए लेकिन उनके जाने के कुछ देर बाद एक शख्स जितेंद्र सिंह तोमर मकान के ऊपर से चिल्लाकर मदद के लिए लोगों को बुलाने लगा। जिसके बाद इकट्ठा हुए आस-पड़ोस के लोगों ने बिजली कंपनी को फोन लगाया और क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक को भी जानकारी दी गई। इसी बीच एक समाजसेवी ने घर में बंद व्यक्ति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हरकत में आए बिजली विभाग ने चना कोठार पहुंचकर नसेनी की सहायता सील मकान में बंद व्यक्ति को छत के रास्ते से नीचे उतारा।
मामला सामने आने के बाद बिजली कंपनी के कंपू जॉन बिजली घर के AE महेश कोली का कहना है, कि जब उन्होंने मकान को सील करने की कार्रवाई की थी। उस समय आवाज लगाकर पूरी तस्दीक करवाई गई थी, कि घर में कोई नहीं है। लेकिन जब मकान को सील कर वहां से चले गए उसके बाद इस तरह की घटना सामने आई है अब वह व्यक्ति घर के अंदर कैसे रह गया उन्हें नहीं पता।