Home प्रदेश बड़ी खबर, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या 

बड़ी खबर, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश से इस समय बड़ी खबर सामने आई है। माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिन तीन लोगों ने हत्या की उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक और अशरफ की काल्विन अस्पताल के पास हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था।

 

उसी दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावर इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दे सरेंडर कर दिया। जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। मौके पर पुलिस के साथ आरएएफ को भी बुला लिया गया है। इस घटना के कुछ देर पहले ही उमेश पाल हत्याकांड के विवेचक प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या पुलिस टीम के साथ अतीक और उसके भाई अशरफ को कसारी मसारी मोहल्ले मे ले गए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version