भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल के 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है। तकनीकी कारणों से कई स्टूडेंट्स फॉर्म भरने के कारण फीस नहीं भर पाए हैं। छात्रों की परेशानी को देखते हुए एमपी बोर्ड ने फीस भरने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। अब छात्र 20 जनवरी तक बिना पेनल्टी के फीस भर सकते हैं।
एमपी बोर्ड के 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं नियमित रूप से परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं। कुछ तकनीकी कारणों से वे परीक्षा फीस नहीं भर पाएं हैं। कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लास, व्यावसायिक, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि और प्री प्रायमरी परीक्षाओं में शिक्षण सत्र 2021-22 के जिन छात्रों का प्रवेश तय समय में किया गया है, वे अब 20 जनवरी तक फीस भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद भी फीस नहीं भरने वालों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। ऑफलाइन फीस मान्य नहीं होगी।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में प्रारंभ होंगी। इसके लिए कई स्कूलों ने बच्चों के मार्क्स ऑनलाइन किए हैं। अब स्कूलों को मार्क्स ऑनलाइन करने का एक और मौका दिया गया है। मंडल के पीआरओ मुकेश मालवीय ने बताया कि करीब 6500 स्टूडेंट्स का 11वीं में नाम नहीं जुड़ पाया है। इसके अलावा भी कई प्री-बोर्ड के एग्जाम के पहले के कई और कारणों से छात्रों के नाम नहीं जुड़ सके हैं। यह 31 जनवरी तक मार्क्स ऑनलाइन कर सकते हैं।