Thursday, April 17, 2025

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू

इंदौर। अगर आप ट्रेन से सफर करते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि 7 जोड़ी ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा फिर से शुरू की गई है। रोजाना इन ट्रेनों से अप डाउन करने वाले यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी। मासिक सीजन टिकट की सुविधा दोबारा शुरू होने से यात्रियों को रोज टिकट खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती। इससे यात्री एक दिन में कई बार ट्रेन में सफर कर सकते है।

 

 

मासिक सीजन टिकट की सुविधा मिलने से यात्रियों का बार-बार टिकट खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती। खास बात यह है कि वे इस सीजन टिकट से इन ट्रेनों में कई बार सफर कर पाएंगे। इससे यात्रियों को काफी सुविधा भी होगी और उनका समय भी बचेगा।

 

 

इंदौर रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के मुताबिक कोरोना के कारण मासिक सीजन टिकट की सुविधा को बंद कर दिया था। मगर अब इसे दोबारा शुरु किया गया है। यह मासिक सीजन टिकट से यात्रियों को सुविधा तो होती ही है। साथ ही रोज टिकट खरीदने के बजाए मासिक सीजन टिकट यात्रियों की जेब पर भी भारी नहीं पड़ता।

 

इन ट्रेनों में शुरू की सुविधा

– ट्रेन नंबर 09602/90601 चित्‍तौड़गढ़-उदयपुर सिटी-चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन

– ट्रेन नंबर 09357/09358 दाहोद-रतलाम-दाहोद स्‍पेशल मेमू ट्रेन

– ट्रेन नंबर 09199/09200 उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन

– ट्रेन नंबर 09559/09560 डॉ अम्‍बेडकर नगर-इंदौर-डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल डेमू ट्रेन

– ट्रेन नंबर 09541/09542 डॉ अम्‍बेडकर नगर-इंदौर-डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल डेमू ट्रेन

– ट्रेन नंबर 09197/09198 इंदौर-डॉ अम्‍बेडकर नगर-इंदौर स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन

– ट्रेन नंबर 09499/09500 रतलाम चित्‍तौड़गढ़ रतलाम स्‍पेशल डेमू

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!