भोपाल। लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले चयनित शिक्षकों के लिये खुशखबरी सामने आई है। करीब डेढ़ साल से अपनी भर्ती का इंतजार देख रहे उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बड़ी खबर आ रही है। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के तहत पास होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा चुके उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।में 12043 उम्मीदवारों के नाम है।
बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षकों के कुल 12043 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इसमे 8342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3701 माध्यमिक शिक्षको को शामिल है। प्रावधिक चयन सूची और प्रतीक्षा सूची का पूर्व में प्रकाशन किया गया था। जिसमे शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत उपर्युक्त पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है।
Recent Comments