भोपाल। 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। भारतीय वानिकी अनुसंधान एंव शिक्षा परिषद, जबलपुर में स्टोनोग्राफर, एलडीसी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट tfri.icfre.gov.in के जरिए 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 42 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
TFRI Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। एमटीएस पदों के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं अधिक शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
TFRI Recruitment 2022: आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
स्टेनोग्राफर – 9 पद
तकनीकी सहायक- 2 पद
एलडीसी- 9 पद
तकनीशियन – 3 पद
वन रक्षक – 3 पद
एमटीएस – 16 पद
TFRI Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के जरिए किया जाएगा।