भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने समाधान योजना की डेढ़ आगे बढ़ा दी है। अब 31 जनवरी तक उपभोक्ता फायदा उठा सकेंगे। उनकी पेनाल्टी और मूल राशि माफी होगी। इसका भोपाल के भी हजारों उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
कोरोना काल में एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की आस्थगित राशि के भुगतान में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसकी डेट बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 कर दी गई है। पहले यह 15 दिसंबर 2021 तक थी। हजारों उपभोक्ता योजना का फायदा नहीं उठा सके थे। योजना में राशि जमा करने के संबंध में उपभोक्ताओं को दो विकल्प दिए गए हैं।
पहले विकल्प में आस्थगित (कोरोना में लॉकडाउन के दौरान बिल नहीं भरने वाले) मूल राशि का 60% एकमुश्त भुगतान करने पर 100% अधिभार की राशि और शेष 40% मूल बकाया राशि माफ की जाएगी।
दूसरे विकल्प के रूप में मूल राशि का 75%, 6 समान मासिक किस्त में भुगतान करने पर 100% अधिभार की राशि एवं शेष 25% मूल बकाया राशि माफ की जाएगी।
एक किलोवाट भार तक के निम्न आय घरेलू बिजली उपभोक्ता अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तक योजना का लाभ ले सकते हैं।