भोपाल। नए साल की शुरूआत हो चुकी है और नए साल के पहले दिन आम आदमी को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल आज 1 जनवरी को इंडियन ऑयल कंपनी (Indian Oil) ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी घरेलू गैंस की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
आज साल के पहले दिन इंडियन ऑयल कंपनी (Indian Oil) ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2001 रुपए हैं। वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1951 रुपये का है। साथ ही कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2077 रुपये है।
बता दें कि पिछले महीने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अब नए साल की शुरूआत में एलपीजी ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है आज कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की है।
Recent Comments