नई दिल्ली : आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, जिसमें कई बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नए बदलाव के बाद ये सबसे युवा मंत्रिमंडल हो सकता है. बताया जा रहा है कि महिलाओं को भी नए मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी.
दो दर्जन ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के मंत्री नए विस्तार में शामिल किए जा सकते हैं. BJP नेता सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे के मोदी के मंत्रियों की लिस्ट में शामिल होने की संभावना है. इस वक्त केंद्रीय मंत्रिमंडल में वक्त 53 मंत्री हैं, संभावना है कि नए विस्तार के बाद इसकी संख्या बढ़कर 81 हो सकती है.
-
इन नेताओं को दी जा सकती है नई जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में ये नेता शामिल रहे.
सर्वानंद सोनोवाल
ज्योतिरादित्य सिंधिया
अनुप्रिया पटेल
पशुपति पारस
मीनाक्षी लेखी
अजय भट्ट
शोभा करदंलाजे
नारायण राणे
प्रीतम मुंडे
अजय मिश्र
आरसीपी सिंह
भूपेंद्र यादव
कपिल पाटिल
बीएल वर्मा
अश्ववनी वैष्णव (ओडिशा)
शांतनु ठाकुर(बंगाल)