बीजेपी में इन पांच नेताओं की मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आज संगठन में पांच और लोगों को शामिल किया है। इसमें महाराष्‍ट्र के विनोद तावड़े को राष्‍ट्रीय महामंत्री, झारखंड की आशा लकड़ा व बिहार के ऋृतुराज सिन्‍हा को भारतीय जनता पार्टी का राष्‍ट्रीय मंत्री बनाया गया है। पश्चिम बंगाल की भारती घोष व शहजाद पूनावाला को राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता बनाया गया है। इस संबंध में जारी भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव अरूण सिंह के पत्र के अनुसार ये नियुिक्‍तयां तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गईं हैं।

 

 

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से संगठन स्तर पर एक महासचिव , दो सचिव और दो नए प्रवक्ताओं की नियुक्तियां की गई हैं। पश्चिम बंगाल से पूर्व भारतीय पुलिस अधिकारी रहीं भाजपा की नेता भारती घोष और शहज़ाद पूनावाला को प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!