22.8 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

ED की जांच में बड़ा खुलासा, RGPV के पदाधिकारियों ने कर दिया 20 करोड़ का खेला

Must read

भोपाल: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए फिक्स डिपॉजिट घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ED ने लगभग 2 करोड़ रुपये की संपत्तियों को सीज किया है और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, और अन्य लोगों पर 20 करोड़ रुपये निजी खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है।

प्रॉपर्टी में निवेश की जांच जारी:
ईडी ने पूर्व कुलपति सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत और पूर्व वित्त नियंत्रक के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध दस्तावेज और संपत्तियों के रिकॉर्ड मिले हैं। जांच में यह पता चला है कि आरोपियों ने घोटाले की रकम का इस्तेमाल प्रॉपर्टी में निवेश के लिए किया है। यह छापेमारी मध्यप्रदेश और झारखंड के कई स्थानों पर की गई।

FIR और छानबीन:
इस घोटाले को लेकर भोपाल के गांधी नगर पुलिस थाने में पहले से एफआईआर दर्ज है। ईडी की जांच में यह सामने आया है कि विश्वविद्यालय के खातों से 20 करोड़ रुपये निकालकर निजी खातों और ट्रस्टों में ट्रांसफर किए गए हैं। इस मामले में बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। ED इस मामले में जांच जारी रखे हुए है और नए दस्तावेजों की जांच कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!