G-LDSFEPM48Y

महंगाई का बड़ा झटका! कृषि सेस से पेट्रोल-डीजल के अलावा ये चीज भी होगी महंगी

नई दिल्ली। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ सरकार ने आम जनता को महंगाई की उम्मीद बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस और पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया है। पहले से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमियों की कमर तोड़ दी है।

ऐसे में कृषि सेस की घोषणा से रोजमर्रा की कई चीजों के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है। जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉटन पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाने की घोषणा की है, जो अभी शून्य है। साथ ही मोदी सरकार ने सोना-चांदी पर 2.5%, शराब पर 100%, कच्चा पाम तेल पर 17.5% कृषि सेस लगाने का फैसला लिया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें भी बीते दो सप्ताह से सीमित दायरे में रही हैं. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव बीते दो सप्ताह के दौरान उंचे में 56.64 डॉलर से नीचे 54.48 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहा है। इस महीने जनवरी के दौरान दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की वृद्धि हुई है और पेट्रोल का भाव सर्वाधिक उंचे स्तर पर है।

कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2021-21 पेश किया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में मुश्किल परिस्थितियों का जिक्र करते हुए अहम घोषणाएं की है। सरकार ने किसानों को योजनाओं की सौगात दी है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने कृषि सेस लगाकर आम आदमियों की चिंता बढ़ा दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!