कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से भी त्यागपत्र दे दिया था। दोमजूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बनर्जी ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
दो बार विधायक चुन गए बनर्जी ने कहा मैंने राज्य विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है। मैं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में मैं दोमजूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा।
I resigned from post of MLA today. I’m still member of the party. But I’m not yet mentally prepared to take a step. I believe to do good for people, party affiliation is necessary in dynamic democracy. I’ll tell you of my decision in coming days: Rajib Banerjee, TMC#WestBengal pic.twitter.com/KI8zTlKVYG
— ANI (@ANI) January 29, 2021
ये भी पढ़े : VD शर्मा ने साधा निशाना राहुल गांधी पर कहा खून की खेती हो रही है , कही ये बड़ी बात
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप