21.6 C
Bhopal
Wednesday, March 5, 2025

MP में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Must read

इंदौर। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज हिंदू धर्म जिंदा है और मेरा नाम कैलाश है तो इसका कारण शिवाजी महाराज हैं। उन्होंने मालवा में मुगलों को घुसने नहीं दिया, नहीं तो मेरा नाम कैलाश नहीं कलीमुद्दीन होता। यह बात विजयवर्गीय ने अपने गृह शहर इंदौर में बुधवार देर शाम को शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

विजयवर्गीय ने कहा कि शिवाजी महाराज का साहस और संघर्ष ही था, जिसके कारण भारत के कई हिस्सों में मुगलों की दखलंदाजी नहीं हो पाई। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए मुगलों को कई क्षेत्रों में घुसने नहीं दिया था। मुगल हर जगह पहुंच गए, लेकिन मध्य प्रदेश के क्षेत्र मालवा में नहीं आ सके।

हिंदुओं के गौरव संभाजी का बलिदान देख बहे आंसू
यंग थिंकर्स फोरम द्वारा फिल्म छावा की विशेष स्क्रीनिंग सिनेपोलिस में गुरुवार को की गई। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को तीन सौ युवाओं ने देखा। इसमें मैनिट, आइएचएम, एमसीयू तथा एक्सीलेंस कालेज सहित भोपाल के अन्य संस्थाओं व संगठनों के युवा इसमें सम्मिलित हुए।

साथ ही अनेक ब्लागर, यूट्यूबर, कलाकार, रंगकर्मी, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की विशेष उपस्थिति में फिल्म देखी। फिल्म में दिखाया गया कि संभाजी महाराज शिवाजी के बड़े पुत्र थे।

संभाजी महाराज ने मुगल साम्राज्य को कड़ी टक्कर दी
राजा बनने के बाद उन्होंने मुगल साम्राज्य को कड़ी टक्कर दी। वे बड़े निडर व साहसी थे तथा युक्ति और शक्ति से युद्ध लड़ना जानते थे। वे औरंगजेब की आंखों की किरकिरी बने हुए थे। जब मुगल सेना द्वारा उनको धोखे से पकड़ा गया तब औरंगजेब ने उनको इस्लाम कबूल करने को कहा, तो धर्मांतरण न करने पर उनको अनेक यातनाएं दी गईं। शरीर को काटा गया, जलाया गया, नाखून निकल गए, आंखें निकाली हैं, जीभ तक काट दी गई। फिर भी वे धर्मांतरित नहीं हुए।

युवा राष्ट्रप्रेम से सराबोर थे
इस दृश्य को देखकर सभी अत्यंत भावुक हुए व पूरे हाल में चुप्पी छा गई। थिएटर से निकलने के बाद युवा राष्ट्रप्रेम से सराबोर थे।युवाओं को सच्चा इतिहास बतायाफोरम के निदेशक आशुतोष ठाकुर ने बताया कि स्क्रीनिंग का उद्देश्य है युवाओं को सच्चा इतिहास बताना तथा अपने पूर्वजों पर गर्व करना सिखाना था।

हमारा सच्चा इतिहास वामपंथी इतिहासकारों द्वारा छुपाया गया
फोरम के जय पाराशर ने कहा कि हमारा सच्चा इतिहास वामपंथी इतिहासकारों द्वारा छुपाया गया और मुगलों की क्रूरताओं को वाइट वाश किया गया। यह फिल्म इस झूठे आवरण का पर्दाफाश करते हुए हिंदू शौर्यगाथा और इस्लामी उद्देश्यों को दिखाती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!