الرئيسية प्रदेश Mobile Number में बड़ा अपडेट आज से 11 अंकों का हो जाएगा , जानिए...

Mobile Number में बड़ा अपडेट आज से 11 अंकों का हो जाएगा , जानिए क्या हुए बदलाव

नई दिल्ली: आज से देश में मोबाइल नंबर पर कॉल करने का तरीका बदलने जा सर्कुलर में कहा गया था कि लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने की ट्राई (TRAI) की सिफारिशों के मान लिया गया है नए नियमों के मुताबिक, अब अगर आपको लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर पर बात करनी है तो पहले ज़ीरे (0) लगाना होगा रहा है अब लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने का तरीका बदलने जा रहा है | इस बारे में टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 20 जनवरी को एक सर्कुलर भी जारी कर दिया था | 
 
 
साथ यह कहा कि यह सर्विस सिर्फ अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए होगी कहा जा रहा है कि इससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनयों को ज्यादा नंबर बनाने की सुविधा मिल जाएगी एयरटेल ने अपने फिक्स्ड लाइन कस्टमर्स को बताया, “15 जनवरी 2021 से अमल में आ रहे दूरसंचार मेहकमे की एक हिदायत के तहत आपको अपने लैंडलाइन से किसी मोबाइल पर फोन मिलाते वक्त नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा| 
ये भी पढ़े :ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों की करेंगे समीक्षा
जानकारी के मुताबिक डायल करने के तरीके में इस बदलाव से कंपनियों को 254.4 करोड़ नए नंबर तैयार करने की सुविधा मिलेगी  जो फ्यूचर की जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगा कहा यह भी जा रहा है कि फ़्यूचर में कंपनियां 11 नंबरों का मोबाइल नंबर भी जारी कर सकती हैं. फिलहाल देश में मोबाइल कस्टमर्स की तादाद काफी तेजी बढ़ रही है जिसके हिसाब से 11 नंबर वाला मोबाइल नंबर भी कम पड़ रहा है| 
ये भी पढ़े : CM शिवराज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान की करेंगे शुरुआत
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  
error: Content is protected !!
Exit mobile version