Bigg Boss 14 होने जा रहा शुरू,कंटेस्टेंटस को रखना होगा इन बातों का ख़याल 

टीवी के सबसे फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ जल्द ही शुरू होने वाला है।  शो का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा. सलमान खान  एक बार फिर शो को होस्ट करेंगे और एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाएंगे।

इसी बीच ‘बिग बॉस 14’  को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, शो के शुरू होने से पहले ही बिग बॉस हाउस के नियमों का खुलासा हो गया है. घर में रहते हुए कंटेस्टेंट को इन सभी नियमों का पालन करना होगा, नहीं तो उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.


‘बिग बॉस  के घर में लागू होने वाले इन नियमों का खुलासा ट्रेंडज्ञान के इंस्टाग्राम द्वारा किया गया है. बिग बॉस के घर के नियम कोरोनावायरस को देखते हुए बनाए गए हैं. जिसके अनुसार, “कंटेस्टेंट्स को डब्ल बेड नहीं दिए जाएंगे और ना ही वह किसी के साथ बेड शेयर करेंगे.

खाने की प्लेट और ग्लास कोई भी किसी का इस्तेमाल नहीं करेगा. शुरुआती हफ्तों में कोई भी फिजिकल टास्क नहीं होगा, जिसमें कंटेस्टेंट एक दूसरे को छू सकते हैं. कंटेस्टेंट्स का हर हफ्ते कोविड 19 टेस्ट होगा. इसके अलावा, बिग बॉस के घर में मिनी थियेटर, मॉल, रेस्टोरेंट कॉर्नर और स्पॉ भी मौजूद होगा.”

सलमान खान  के शो में इस बार खबर है कि नैना सिंह, जैस्मीन भसीन, करण पटेल, निशांत मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य, सारा गुरपाल, शगुन पांडे, प्रतीक सेजलपाल और जान कुमार सानू बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें भी सामने आ रही हैं कि ‘बिग बॉस 14’ में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, गौहर खान, मोनालिसा और शहनाज गिल करीब दो हफ्ते घर के अंदर रहेंगे और घर के सभी काम में हिस्सा भी लेंगे. माना जा रहा है कि इस साल शो की थीम ‘जंगल’ पर आधारित होगी, जो लॉकडाउन की स्थिति से इंस्पायर होगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!