27.6 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

Bihar Elections : सीटों के बंटवारे पर BJP-LJP में बातचीत  

Must read

Bihar Elections ; बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं है। सीटों के बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी और बीजेपी के बीच बातचीत हुई। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान  के पत्र लिखने के बाद यह बातचीत हुई। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चिराग पासवान की अगुवाई वाली एलजेपी 42 सीटें  या फिर 32 सीटें चाहती है। दो MLC और यूपी से एक राज्यसभा सीट दिए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े : 5G internet का भारत समेत दुनियाभर में क्यों हो रहा विरोध

सूत्रों के मुताबिक, Bihar Elections में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से फिलहाल 27 विधानसभा सीटों और दो एमएलसी सीटों की पेशकश की गई है। एलजेपी को बीजेपी के कोटे से सीटें दी जाएंगी।जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रस्ताव पर एलजेपी एक-दो दिन में निर्णय करेगी।

143 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी

चिराग पासवान की पार्टी LJP विधानसभा की 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। कहा जा रहा है अगर बात नहीं बनी तो एलजेपी, एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में उतर सकती है। चिराग पासवान प्रधानमंत्री मोदी,अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को अलग-अलग पत्र लिख चुके हैं।पासवान ने सीटों के बंटवारे पर चर्चा न होने का मुद्दा उठाया।

एनडीए में सीटों के बंटवारे पर स्थिति साफ नहीं

बता दें कि दो दिन बाद से बिहार में पहले चरण के लिए नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक एनडीए में सीटों के बंटवारे पर स्थिति साफ नहीं है. हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके तहत, राज्य में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा।चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: LAC -भारत ने पूर्वी लद्दाख में तैनात की टैंक रेजिमेंट 

मोबाइल पर खबर पाने के लिए यहाँ क्लिक करे 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!