स्पोर्ट्स बाइक फिसलने से बाइक चालक की मौत

भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में रविवार रात करीब एक बजे स्पोर्ट्स बाइक के फिसलने से ईदगाह हिल्स में रहने वाले 31 वर्षीय अब्दुल लतीफ कुरैशी की मौत हो गई। जिस बाइक से वह गिरे उसकी कीमत करीब छह लाख रुपये बताई गई है। शाहजहांनाबाद थाने के एएसआइ अनंत पांडे के मुताबिक अब्दुल लतीफ पीएनबी कालोनी ईदगाह हिल्स में रहते थे। लतीफ ने इंदौर से छह लाख की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी। शनिवार रात करीब एक बजे बाइक से घर लौट रहे थे। पुराना पोस्ट आफिस के पास बाइक फिसल गई। वह बाइक के साथ घिसटते चले गए। बीस मीटर घिसटने के बाद सड़क किनारे लगे लोहे के पाइप से टकरा कर रुके। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी।

 

बाइक की टक्कर से लोहे का पाइप भी टूट गया। एएसआइ अनंत पांडे ने बताया कि घटना स्थल को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि बाइक फिसलते समय रफ्तार में रही होगी, लेकिन वह किन हालातों में फिसली उसकी जानकारी नहीं है। घटना देर रात की होने के कारण चश्मदीद नहीं मिल पाया है। सीसीटीवी भी तलाश रहे हैं। राहगीर ने लतीफ को अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां रविवार शाम करीब सात बजे के आसपास उनकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!