मंडला। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रपटा पुल के समीप अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से बीती रात बाइक सवार आरक्षक की मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए जिला अस्पताल ले गई है, जहां पीएम उपरांत घटना की सूचना मृतक आरक्षक के स्वजन को सतना जिले भेज दी गई है।
जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि बीती रात तकरीबन 12:30 बजे आरक्षक क्रमांक 598 विवेक पांडे बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे। इसी बीच रपटा पुल के समीप अज्ञात ट्रैक्टर ने उन्हें ठोकर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है, जबकि 78 की पतासाजी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
दुर्घटना में आरक्षण की मौत की सूचना पाकर मौके पर जिले के पुलिस कप्तान यशपाल सिंह राजपूत मौके पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने ट्रैक्टर की शिनाख्तगी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। आरक्षक की मौत के बाद पुलिस विभाग मृतक आरक्षक का पार्थिव शरीर सतना भेजने की तैयारी में जुट गया है।
Recent Comments