सड़क हादसे में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत

इंदौर। इंदौर बायपास मार्ग पर रविवार रात को बाइक पर जा रहे एक वृद्ध को कार ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। दुर्घटना के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। चालक भाग गया था। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि रविवार रात इंदौर बायपास रोड पर शांतिवन ढाबे के पास बाइक सवार को कार ने जोरदार टक्कर मारी। इससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को बरामद किया। मृतक की पहचान ग्राम आकासौदा निवासी बिहारीलाल पिता शोभराम बागरी, उम्र-55 साल, के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद उसके परिजन भी मौके पर आ गए थे। मृतक के रिश्तेदार चन्दर पिता करण सिंह बागरी निवासी ग्राम जयरामपुरा ने बताया कि बिहारीलाल भैरवगढ़ में अपनी बेटी के घर मिलने गए थे। वहां से लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसे देर रात पकड़ लिया। पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!