बाइक सवारों बदमाशो ने एडवोकेट के साथ की मारपीट

ग्वालियर। ग्वालियर में बेटे के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे शासकीय अधिवक्ता से गाली गलौज कर बाइक सवार दो युवकों ने मारपीट कर दी। घटना इंदरगंज थाना के सामने विजय स्तंभ चौराहा की है। इसके बाद भी पुलिस वहां नजर नहीं आई। अधिवक्ता का कहना है कि मारपीट करने वालों में से एक हमलावर पुलिस की वर्दी पहने हुए था। उसकी बाइक पर भी पुलिस लिखा हुआ था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शहर के नई सड़क बृज विहार कॉलोनी निवासी राम पाठक पुत्र राजाराम पाठक शासकीय अधिवक्ता हैं। वह जैन छात्रावास में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने बेटे राघव पाठक के साथ जा रहे थे। अभी वह इंदरगंज थाने के सामने करीब 100 मीटर की दूरी पर विजय स्तंभ चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि दो युवक बाइक से आए और ओवरटेक कर उन्हें रोका। एक युवक काली जैकेट पहने हुए था और दूसरा पुलिस की वर्दी में था। उनकी बाइक पर पुलिस लिखा हुआ था।

बाइक सवारों ने आते ही उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया और उनसे देहाती भाषा में बात करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी मारपीट कर दी। मारपीट के बाद बाइक सवार इंदरगंज थाने की तरफ भागे। पिता-पुत्र ने उनका पीछा किया, लेकिन बाइक सवार अपने वाहन को गति देकर भाग निकले। मारपीट का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता ने मारपीट की शिकायत की है। मामले की जांच व आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!