Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

MP में बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू, इतनी बिल्लियों की मौत

Bird flu found

Bird flu found

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू का खतरा बना हुआ है। यहां पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू वायरस मिलने का यह पहला मामला सामने आया है। यह वायरस चिकन के जरिए बिल्लियों तक पहुंचा था। जिन दुकानों से बिल्लियों को चिकन खिलाया जा रहा था, वहां की मुर्गियों में बर्ड फ्लू वायरस पाया गया है। अब तक जिले में 622 बिल्लियों की मौत हो चुकी है।

इसके परिणामस्वरूप शहर के मटन मार्केट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। साथ ही, जिले भर के पोल्ट्री और बकरियों के फार्म की जांच की जा रही है। मोहखेड़ क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के पांच सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

10 किमी क्षेत्र को संक्रमित घोषित

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने उस पोल्ट्री फार्म के आसपास के 10 किलोमीटर क्षेत्र को संक्रमित घोषित कर दिया है। जिले में बिल्लियों की मौत के बाद प्रशासन ने बर्ड फ्लू वायरस की जांच कराई, जिसमें बिल्लियों में वायरस का संक्रमण पुष्टि हुआ।

बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी

हालांकि, मुर्गियों के सैंपल पहले पॉजिटिव नहीं आए थे, लेकिन शनिवार को मोहखेड़ क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म से भेजे गए मुर्गियों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद पूरे जिले में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

संक्रमित क्षेत्र के लिए गाइडलाइंस जारी

जिस पोल्ट्री फार्म में सैंपल पॉजिटिव आए हैं, वहां मुर्गियों और अंडों को नष्ट किया जा रहा है और उस क्षेत्र को संक्रमित घोषित किया गया है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने संक्रमित क्षेत्र को लेकर विशेष गाइडलाइंस जारी की हैं।

सभी पोल्ट्री फार्म से सैंपल लिए जा रहे

पूरे जिले के पोल्ट्री फार्म से बर्ड सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिन क्षेत्रों में सैंपल पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें संक्रमित क्षेत्र घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़िए : CM मोहन यादव का ऐतिहासिक मेले में दौरा, 1809 से जुड़ा है इसका इतिहास

Exit mobile version